WhatsApp पर आ रहे ओलिविया के मैसेज को तुरंत करें ब्लॉक

BYTHE FIRE TEAM

वॉट्सऐप स्कैम सामने आया है जिसके ज़रिए कम उम्र के बच्चों को वॉट्सऐप पर एक फर्ज़ी मैसेज भेजा जाता है और इसके ज़रिए उन्हें पॉर्न की तरफ धकेल दिया जाता है.

दरअसल  पोर्न मैसेज अब बच्चों को अपने गिरफ्त में लेने के लिए व्हाट्स एप्प के जरिये निशाना बनाया जा रहा है. आपको बता दे कि यदि ओलोविया नाम की किसी लड़की का मैसेज मोबाइल पर आता है जिसमे वह खुद को आपके बच्चे का दोस्त बताती है.

वह अपनी पहचान देते हुए एक कॉमन फ्रेंड होने का हवाला देती है. इसके बाद वह अपनी दोस्ती के फोटो के सबूत के तौर पर एक लिंक देती है और क्लिक करने को कहती है.

ओलिविया दावा करती है कि इस लिंक पर क्लिक करते ही वह टीनएजर उसके साथ अपनी तस्वीर देख सकता है.इसी लिंक में धोखा है.

असल में, यह लिंक उस टीनएजर बच्चे को एक पॉर्न वेबसाइट पर ले जाती है जहां अश्लील तस्वीरें और सेक्सुअल एक्टिविटी के वीडियो फौरन चालू हो जाते हैं.

पूरी दुनिया में वॉट्सऐप के ज़रिये होने वाले इस धोखे को ‘ओलिविया होक्स‘ के नाम से पहचाना जा रहा है.  इस वॉट्सऐप फ्रॉड के ज़रिये टीनएजर बच्चों को पॉर्न वीडियोज़ की तरफ धकेला जा रहा है और वो अनचाहे ही पॉर्न देखने की लत के शिकार हो सकते हैं.

इसी लिंक में धोखा है.क्योंकि यह लिंक उस टीनएजर बच्चे को एक पॉर्न वेबसाइट पर ले जाती है जहां अश्लील तस्वीरें और सेक्सुअल एक्टिविटी के वीडियो फौरन चालू हो जाते हैं.

आप अपने बच्चों पर नजर रखिये, उनको जानने का प्रयास कीजिये कि वे इंटरनेट पर क्या करते रहते हैं ?

वर्तमान आधुनिक समय में अर्थव्यवस्था का ढांचा बदलने के कारण महिलाएं भी नौकरीपेशा में व्यस्त हैं जिसकी वजह से अब माता पिता बच्चों को उतनी देख रेख नहीं कर पाते जिसके कारण बच्चे या तो इंटरनेट अथवा विडियो गेम से अपना मनोरंजन करते हैं.

ऐसे में ये बच्चे हिंसक गेम खेलते हैं तो कभी नए नए दोस्त बनाने के चक्कर में अनजाने मैसेज को एसेप्ट करके किसी न किसी बुरी लत का शिकार हो जाते हैं.

आपको बता दें कि रूस से जब ब्लू व्हले गेम का प्रारम्भ हुआ तो न जाने कितने लोग आत्महत्या कर लिए क्योंकि इस गेम में वही हिस्सा लेता था जो अपने जीवन से त्रस्त हो चूका होता था.

यह बड़ी विडंबना है कि निराश व्यक्ति को सांत्वना और साहस देने की जगह हम खुद उसे मरने के लिए उकसा रहे थे. ओलिविया होक्स भी ऐसे ही टीनएजर्स की तलाश करती है जो किसी संरक्षक के देखरेख में कम रहते हैं .

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!