agazbharat

कहते हैं प्रतिभा किसी की बपौती नहीं है, तभी तो इसे गली कूचों से लेकर महलों तक देखा जा सकता है. 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोरखपुर के युवाओं तथा

नगर निगम गोरखपुर के सहयोग से कई महापुरषों का पोर्ट्रेट जैसे डॉ. भीम राव अम्बेडकर, पं. राम प्रसाद बिस्मिल, सावित्रीबाई फुले और

लाल किला का सड़क के किनारे के चाय विक्रेताओं से एकत्र किए गए 30,000 डिस्पोज्ड कुल्हड़ की मदद से बनाया गया.

यह पोर्ट्रेट नगर निगम गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह की देखरेख में एवं निदेशालय शहरी स्थानीय निकाय एवं माननीय मंत्री शहरी स्थानीय निकाय

एके शर्मा जी एवं प्रमुख सचिव अमृत अभिजात जी, राज्य मिशन निदेशक नेहा शर्मा जी की सलाह के अनुसार यह पोट्रेट 3R सिद्धांत (रिड्यूस, रियूज एंड रीसायकल) एवं वेस्ट टू वण्डर पर जागरूकता के लिए बनाया गया.

इस समस्त अभियान में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त डॉ मणि भूषण तिवारी (नोडल अधिकारी, एसबीएम) व जियोस्टेट टीम के अमित पाठक इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहे.

वेस्ट एस ए रीसोर्स और कबाड़ से जुगाड़ का संदेश गोरखपुर के उच्च भीड़ क्षेत्र यानी नौका विहार में आगंतुकों के सामने प्रदर्शित किया गया.

यूके आर्ट्स, फ्राइडे फॉर फ्यूचर, प्रार्थी, हम, वी एम्ब्रेस, गोरखपुर प्लॉगर्स के स्वयंसेवक इस आयोजन को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.

यू.के. आर्ट्स के उदय कुमार जो कि कई सारे रिकार्ड्स बना चुके हैं, इस बार भी उन्होंने इस रिकार्ड को दर्ज करने के लिए आवेदन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here