PTI_IMAGE

गोरखपुर: रेलवे ग्रुप डी ऑनलाइन परीक्षा में एक बार फिर सॉल्वर पकड़ा गया है. इसे नौसढ़ स्थित स्वास्तिक ऑनलाइन सेंटर से

मंगलवार को एसओजी ने एक सॉवर को परीक्षा केन्द्र से दबोच लिया. वह दूसरे की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहा था.

शुरुआती पूछताछ में उसने रुपए के लिए परीक्षा में शामिल होने की बात कबूली है हालांकि कितने रुपए में यह डील हुई थी, अभी नहीं बता रहा है.

उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने गिरोह के एक अन्य सदस्य को चौरी-चौरा के पास से भी उठाया है.

इसके पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पकड़े गए सॉल्वर की पहचान बिहार के पंकज के रूप में हुई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एसओजी प्रभारी मनीष यादव की टीम को रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में नौसढ़ स्थित केन्द्र पर सॉल्वर के होने की गोपनीय सूचना मिली थी.

इस आधार पर पुलिस ने चार से छह बजे के बीच होने वाली ग्रुप डी की ऑनलाइन परीक्षा में शामिल पंकज नामक युवक को नौसड़ से उठा लिया.

पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी का नाम बताया जिसने उसे वहां पर परीक्षा में शामिल होने के लिए भेजा था.

फ़िलहाल पुलिस ने उसे भी चौरी-चौरा से उठा लिया है. जांच में सामने आया है कि पंकज खोराबार इलाके के दीपचंद की जगह पर परीक्षा में शामिल हुआ था.

अब पूछताछ के आधार पर पुलिस इन दोनों से गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है ताकि इनके असली आका को गिरफ्त में लिया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here