google image

गोरखपुर: शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा प्रदान करेंगे.

इस दिन मुख्यमंत्री ‘महंत अवेद्यनाथ महराज स्टेडियम जंगल कौड़िया’ एवं ‘महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया’ परिसर में निर्मित ‘सभागार’ का लोकार्पण करेंगे.

इस दौरान सीएम योगी स्टेडियम के ग्राउंड में स्थित मंच से जनसभा को भी संबोधित करेंगे. शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा के प्रथम दिन सोमवार को सुबह 11 बजे लोकार्पण समारोह एवं जनसभा आयोजित होगी.

TARUN MITRA

इस कार्यक्रम के मद्देनजर खेल निदेशक आरपी सिंह जहां डेरा डाल चुके हैं, वहीं, शनिवार को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश,

सीडीओ संजय मीना, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर डीबी सिंह एवं एसपी ट्रेफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह ने कार्यक्रम की

तैयारियों का जाएजा लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा के मद्देनजर सभी विन्दुओं पर विचार विमर्श भी किया गया.

कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर डीबी सिंह ने बताया कि महंत अवेद्यनाथ महराज स्टेडियम जंगल कौड़िया का निर्माण

का शुभारंभ सितंबर 2019 में शुरु हुआ था जिसे 10.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है.

इस स्टेडियम में 250 व्यक्तियों के बैठने के लिए पवेलियन एवं 300 मीटर का 8 लेन का सिन्थेटिक्स रनिंग ट्रैक निर्मित किया गया है.

इसके अलावा 15 गुणे 15 मीटर का कुश्ती ग्राउंड, चाहरदीवारी, पम्प हाउस एवं सड़क एवं जलनिकासी का कार्य किया जा चुका है.

इसके अतिरिक्त महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया में 5.80 करोड़ की लागत से 462 व्यक्तियों की क्षमता का सभागार निर्मित किया गया है.

इस सभागार में दो ग्रीन रूम, दो रिहर्सल रुम, एक वीवीआईपी रुम, कुश्ती, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस हाल{पुरुष, महिला एवं दिव्यांग} के लिए प्रसाधन का निर्माण किया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here