एनडीए से अलग हुई शिरोमणि अकाली दल को कांग्रेस ने बताया किसानों की जीत

हाल ही में मोदी सरकार के द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों के विरोध में जहां पंजाब, हरियाणा के किसान बड़े स्तर पर सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं इन विधेयकों के प्रति रोष जताते हुए अकाली दल ने एनडीए गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया है.

अकाली दल के इस निर्णय पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि- “आखिरकार अकाली दल को किसानों और श्रमिकों की चौखट पर झुकना पड़ा.”

आपको यहां बताते चलें कि विगत दिनों में नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन कृषि विधेयकों को संसद में पारित कराया था जिसको लेकर राज्यसभा में काफी हंगामा भी हुआ तथा इस शोर-शराबे के बीच मत विभाजन होने के बाद भी बिल को पास कर दिया गया.

आपको यहां बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) तथा कृषि उत्पाद विपणन कमेटी (APMC) दोनों का अस्तित्व इस समय सरकार के द्वारा लाए गए बिल के कारण खतरे में है. इस बिल को लेकर किसानों द्वारा पूरे भारत में संपूर्ण विरोध जताया जा रहा है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!