बीते रविवार को संसद के निचले सदन में शेर बहादुर देउबा ने आसानी से विश्वास मत जीत लिया जिसके कारण वे नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिए हैं.
देउबा को सदन में कुल 275 में से 165 मत प्राप्त हुए जबकि इनके विपक्ष में 83 वोट पड़े. संपूर्ण मतदान प्रक्रिया में 249 सांसदों ने हिस्सा लिया था.
नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने विश्वासमत हासिल कर लिया, प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी https://t.co/Ik2pN83hzv
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) July 19, 2021
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेर बहादुर को आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री बनने की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि- ” शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई. मैं आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं.
मुझे उम्मीद है कि हम लोग सभी सेक्टर में अपने यूनिक पार्टनरशिप को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे तथा पुराने संबंधों में और मजबूती लाएंगे.”
आपको यहां बता दें कि नेपाल के प्रतिनिधि सभा में कुल 275 सदस्य होते हैं जिनमें 271 की गिनती होनी थी. देउबा के लिए कम से कम 136 सदस्यों का समर्थन प्राप्त करना जरूरी था.
यदि वह विश्वास मत हासिल कर पाने में सफल नहीं होते तो संसद भंग हो जाती और फिर से अगले 6 महीने में चुनाव कराने पड़ते. फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिसके कारण यह कहा जा सकता है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया है.