कर्मचारियों का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो होगी भूख हड़ताल: नरमू (NERMU)

मिली सूचना के मुताबिक एनी रेलवे मजदूर यूनियन (NERMU) के बैनर तले रेल के बढ़ते निजी करण तथा इंसेंटिव एरियर के भुगतान को लेकर यांत्रिक कारखाना के कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दिया है.

अपना विरोध दर्ज करने के लिए एन०ई०रेलवे मजदूर यूनियन कारखाना मण्डल द्वारा यांत्रिक कारखाना के मुख्य गेट से एक मोटरसाइकिल जुलूस महाप्रबंधक कार्यालय तक निकाला गया.

रेल प्रशासन ने यूनियन के साथ वार्ता में वादा किया था कि एरियर के भुगतान को तीन अलग-अलग किस्तों में कर दिया जाएगा किंतु अभी तक एक बार मात्र ₹16000 के बाद कुछ नहीं दिया गया.

नरमू के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने इसे यूनियन के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि- ऐसा लगता है कि औद्योगिक कारखाना प्रशासन अशांति पैदा करना चाहती है.

इस विषय में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सहायक महामंत्री एवं एनी रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री केएल गुप्ता ने बताया है कि- ” रेल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए यदि अक्टूबर 2020 के वेतन में इंसेंटिव तथा एरियर का भुगतान नहीं किया गया तो कारखाना कर्मचारियों  का सहयोग लेकर भूख हड़ताल पर बैठूंगा.”

 

AGAZBHARAT

इस सभा को सफल बनाने के उद्देश्य से नवीन कुमार मिश्र, प्रदीप धर दुबे, ओंकार सिंह, विनय श्रीवास्तव, हरीश यादव, पुरुषोत्तम सिंह, विनोद गुप्ता, संजीव भट्ट आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!