मुख्यमंत्री योगी ने उप राष्ट्रपति से किया शिष्टाचार मुलाकात, मिली यूपी विकास मॉडल को सराहना

नई दिल्ली: प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट किया है.

बताया जा रहा है कि सीएम योगी सुबह में उप राष्ट्रपति के आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना. वहीं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम योगी की सराहना करते हुए

उनके साथ हुई मुलाकात की फोटो ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट करके कहा है कि “योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का विकास मॉडल प्रशंसनीय है.”

खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि “माननीय उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार.”

गौरतलब है कि विगत वर्ष भी उप राष्ट्रपति ने सीएम योगी के नेतृत्व में सुदृढ़ हुई उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की तारीफ किया था. उस समय उन्होंने कहा था कि कानून व्यवस्था में उत्तर प्रदेश दुनिया में रोल मॉडल बन गया है. उप राष्ट्रपति ने सीएम को पर्सन ऑफ एक्शन का सिंबल भी बताया था.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!