पिछले 2 माह से पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की हालत अत्यंत सोचनीय है. यहां हिंसा तथा आगजनी में लोगों का जीवन व्यतीत हो रहा है.
इस राज्य के लोगों का हाल लेने तथा हिंसा से प्रभावित राहत शिविरों का दौरा करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 2 दिनों के लिए मणिपुर के दौरे पर निकल चुके हैं.
इसके अतिरिक्त वह राजधानी इंफाल तथा चुराचंदपुर में भी सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे.
ऐसा बताया जा रहा है कि यहां पिछले 58 दिनों से हिंसा चरम पर है जिसमें 120 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी है जबकि बड़ी संख्या में लगभग 50,000 से
अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और तथा राहत शिविरों में रहने के लिए विवश हुए हैं. आपको याद दिलाते चलें कि इसके पहले दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई थी
जिसके अगले दिन मणिपुर के सीएम बीरेंद्र सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके राज्य की तनावपूर्ण स्थिति की जानकारी दिया था.
गृह मंत्री अमित शाह ने बिरेंद्र सिंह को आश्वासन दिया था कि मणिपुर में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार हर तरह की मदद के लिए तैयार है.