दलितों को हिंदू समझते हो तो मंदिरों में क्यों नहीं जाने देते? मलिकार्जुन खरगे

वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद मलिकार्जुन खरगे ने दलितों का मुद्दा उठाते हुए भाजपा नेताओं पर हमला बोल दिया है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ सांसद ऐसे हैं जो सिर्फ धर्म की बात करते हैं, जाति के नाम पर नफरत फैलाना इनका पेशा है,

इनकी भाषा हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फ़ैलाने वाली भाषा है. आखिर क्या वजह है कि इनके पास बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं होता है.?

आए दिन दलितों पर होते अत्याचार इस बात का सबूत देते हैं कि दलितों का सिर्फ सियासी इस्तेमाल किया जा रहा है.

कहने को तो इन्हें हिंदू बताया जाता है किंतु ना तो उन्हें उचित सम्मान ही मिलता है और ना ही मंदिरों में प्रवेश.

यद्यपि भाजपा के कई मंत्री दिखावे के तौर पर उनके घर जाकर खाना खाते हैं, तस्वीरें खिंचवाते हैं और कहते हैं कि उन्होंने दलितों के घर खाना खाया है जबकि वास्तविकता कुछ और है.

दरअसल भाजपा का दलित प्रेम हाथी के दांत की तरह है जो खाने के लिए कुछ और तथा दिखाने के लिए कुछ और है.

आपको बता दें कि बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जोरदार बहस हुई है जिसमें राहुल गांधी ने अदानी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर भाजपा को घेर रखा है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!