मलिकार्जुन खड़गे के हाथों में कांग्रेस की कमान, 24 वर्षों बाद मिला पार्टी को नया अध्यक्ष

आखिरकार कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर चली लम्बी बहस का पटाक्षेप हो गया. जी हां, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मलिकार्जुन खड़गे ने 7,897 वोटों के साथ जीत हासिल करके यह पद प्राप्त कर लिया है.

चुनाव का परिणाम आते ही खड़गे समर्थक दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय के सामने ढोल बजा कर जश्न मनाते हुए नजर आए.

बता दें कि इस चुनाव में खड़गे के प्रतिद्वंद्वी रहे शशि थरूर को मात्र 1,072 वोट ही मिल सके. इस चुनाव में खड़गे ने शशि थरूर से 8 गुना ज्यादा वोट प्राप्त करके पार्टी में अपनी मजबूत स्थिति को दिखा दिया है.

इस चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी को 24 वर्षों के बाद गांधी परिवार से हटकर नया व्यक्ति अध्यक्ष के रूप में मिला है.

जब मीडिया ने कांग्रेसी नेता तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से अपनी भूमिका के विषय में प्रश्न किया तो इन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से

इनकार करते हुए कहा कि-अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन हैं और वे जो तय करेंगे वही मेरी भूमिका होगी.”

वहीं दूसरी तरफ शशि थरूर को मिली हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान की बात है. साथ ही बड़ी जिम्मेदारी वाला पद है.

मैं चाहता हूं कि खड़गे अपने इस उत्तरदायित्व को समझते हुए कार्य करेंगे. इसके अतिरिक्त इन्होंने 1,000 से अधिक वोट देने वाले अपने सहयोगियों तथा शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!