राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा देश में सरकार नहीं अपराधिक गैंग चलाया जा रहा है

नई दिल्ली: भाजपा सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला है.

इन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा है कि नरेंद्र मोदी लोकतंत्र का गला दबाकर जनता से अपनी पसंद की सरकार चुनने का विकल्प छीन लेना चाहते हैं.

एक तरफ भाजपा चंदा का धंधा कर रही है वहीं वह देश में वसूली सरकार चला रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दलों का अकाउंट फ्रिज करके

मुख्यमंत्री को जेल में डालकर साथ ही स्वतंत्र आवाज़ को दबाकर विपक्ष को चुनाव लड़ने नहीं देना चाहती है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल ने कहा कि

“जो भाजपा के साथ नहीं उसे जेल भेजा जा रहा है, जो इनको चंदा देता है उसे बेल मिल जाती है. जबकि विपक्षी दलों के साथ नोटिस का

खेला करके उनको डराने का काम हो रहा है. जो नहीं टूट रहे हैं उन्हें इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा है.”

राहुल गांधी यही नहीं रुके बल्कि वह मोदी सरकार को सीधे अपराधियों की गैंग से तुलना करते हुए बताया कि देश में सरकार नहीं कोई अपराधिक गैंग चल रहा है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 अब सत्ता और विपक्ष के बीच नहीं बल्कि भाजपा और जनता के मध्य होगा. कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ है, हम जनता के साथ खड़े हैं क्योंकि लोकतंत्र की जीत में ही इंडिया की जीत समाहित है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!