NEW DELHI: कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ने वाले कर्मचारी समूह में यूपीएस की घोषणा से खुशी की लहर दौड़ गई है.
यूनिफाइड पेंशन स्कीम 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावित होगी. इस संदर्भ में सरकार ने बताया है कि एनपीएस की शुरुआत के समय से रिटायर हुए सभी लोग तथा 31 मार्च, 2025 तक
रिटायर होने वाले सभी कर्मचारी यूपीएस के अंतर्गत शामिल प्रत्येक लाभ के पात्र होंगे. उन्होंने अब तक जो भी पैसा निकाला है उसे एडजस्ट करने के बाद बकाया धनराशि भी वापस कर दी जाएगी.
सरकार की इस घोषणा से लगभग 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. वहीं राज्य सरकार भी इसे शीघ्र ही अपने-अपने राज्यों में इसकी घोषणा का ऐलान कर सकती है.
क्या है यूनिफाइड सर्विस स्कीम(UPS)
कर्मचारियों को दी जाने वाली नई पेंशन स्कीम है जिसमें सेवानिवृत्ति के बाद सुनिश्चित पेंशन कर्मचारियों को मिलेगी. यह कर्मचारी के रिटायरमेंट होने के पहले के 12 महीना की सैलरी का औसत 50% होगी.
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने पेंशन व्यवस्था में सुधारो के लिए पीएम मोदी एवं वित्त मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि एनपीएस के स्थान पर यूपीएस की व्यवस्था निश्चित ही सराहनीय है. इसमें 25 वर्षों की सेवा पर अंतिम वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा, साथ ही महंगाई भत्ता भी जुड़ेगा.
नेताद्व्य ने कहा कि कर्मचारियों के वर्षो का संघर्ष रंग लाया, देर से ही सही सरकार ने हमारी बात मानी है. यह हमारे संघर्षों का प्रतिफल है. परन्तु यह पुरानी पेंशन जैसी नहीं है इसलिए पुरानी पेंशन की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.