daily hive

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्विटर ने अपना लोगो नीली चिड़िया को बदलकर कुत्ते को अपनाया है. इस पर काफी घंटों तक ट्विटर यूजर्स के बीच उहापोह की स्थिति रही कि

वास्तव में ट्विटर हैक हो गया है या इसका लोगो बदल दिया गया है.? लोगों की जिज्ञासा तब शांत हुई जब इसके मालिक एलन मास्क ने ट्विटर के जरिए लोगों को बताया कि

ट्विटर हैक नहीं हुआ है बल्कि यह सब टि्वटर के मालिक एलन मस्क का किया धरा है. बता दें कि ट्विटर का लोगो बदलने के साथ ही डाग कॉइन क्रिप्टो की कीमत में 20% तक का उछाला आ गया है.

इस क्वाईन को एलन मस्क लंबे समय से प्रमोट भी करते रहे हैं. एलन ने एक फोटो भी शेयर किया जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस था जिस पर नीली चिड़िया की फोटो थी.

कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी फोटो है. इससे लोगों ने अनुमान लगाया कि अब ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया बीते जमाने की पहचान हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here