NEW YORK: ‘द जर्नल ऑफ़ साइकोलॉजी’ में प्रकाशित एक अध्ययन से पता चला है कि सुपर हीरो वाली फिल्में सामाजिक व्यवहार को बढ़ावा देने में कारगर भूमिका निभा रही हैं.
इन फिल्मों को देखकर लोग समाज को लाभ पहुंचने के लिए आगे आ रहे हैं. इन किरदारों द्वारा नैतिकता का पाठ पढ़ाने से दर्शकों को खूब प्रभावित कर रही हैं.
आपको बता दें कि सुपरमैन, बैटमैन, स्पाइडर-मैन जैसे किरदार भले ही काल्पनिक हैं किंतु समाज में उनके द्वारा सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है.
शोध में पता चला है कि यह फिल्मी सुपर हीरो ही दुनिया को बचाने में जुटे हुए हैं. इन फिल्मों के जरिए अच्छाई और बुराई के बीच जंग दिखाई जाती है
जिसमें सुपर हीरो, विलन से लोहा लेने के लिए सामने आकर विलेन के बुरे मंसूबों पर पानी फेर देते हैं. यह दृश्य ही लोगों के मन में बुराई से लड़ने के लिए जज्बा पैदा करता है.