BY-THE FIRE TEAM
मिली सुचना के मुताबिक आज जब विश्व में चहुँओर कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोग लॉकडाउन में जीने को विवश हैं, वहीं हमारी पृथ्वी पर एक और संकट आने की संभावना का एलान अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (national aeronautics space agency) ने किया है.
ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले 29 अप्रैल को एक बहुत ही विशाल एस्टीरॉइड जिसका नाम 1998 OR2 है तथा इसका आकार एक मिल चौड़ा लगभग 1.8 किलो मीटर तथा 4.1 किलो मीटर लंबा है, वह पृथ्वी के बिलकुल पास से गुजरेगा.
1998or2
ऐसी भी स्थिति हो सकती है कि वह टकरा सकता है जिसका परिणाम घातक होगा. इन खतरों के बावजूद नासा ने अपनी खोज में यह भी खुलासा किया है कि विगत वर्षों में ऐसे अनेक छुद्रग्रह धरती की ओर आये हैं.
किन्तु इसमें परेशान होने की ज्यादा जरूरत नही है क्योंकि जब यह 29 अप्रैल को गुजरेगा तब यह पृथ्वी से बहुत अधिक दुरी पर होगा यह लगभग पृथ्वी और चन्द्रमा के मध्य जितनी दुरी है उतनी.
Asteroid 1998 OR2 poses no threat to our planet, but we can still learn a lot by studying it. Don't miss a special #planetarydefense episode of NASA Science Live this Mon. 4/27 at 3PM EDT to learn about what #asteroids and near-Earth Objects can teach us: https://t.co/tMoV2wwS6g pic.twitter.com/1Ej1roN9mn
— NASA Asteroid Watch (@AsteroidWatch) April 24, 2020
इस सूचना के बाद हमे यह राहत भरी खबर देता है, हाँ इतना जरूर है कि अंतरिक्ष विज्ञानी इस एस्टेरॉइड को पृथ्वी से गुजरते वक्त के क्षणों का आनंद ले सकते हैं.
नासा ने अपने ट्विटर एकाउंट से पूरी जिम्मेदारी के साथ आश्वस्त किया है कि फ़िलहाल यह एस्टेरॉइड कोई खतरे की वजह नहीं बनता दिख रहा है.
There is a lot happening in the sky this month, such as:
🌟Venus appearing inside a star cluster
🔭The planetary quartet of Jupiter, Saturn, Mars and the Moon
🌕A Supermoon on April 7All this and more on the latest episode of What’s Up: https://t.co/LxsmW42yp3 pic.twitter.com/X42rQ0SIbe
— NASA (@NASA) April 1, 2020