प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो प्रमुख समाचार पोर्टल ‘न्यूज़क्लिक’ और ‘न्यूजलॉन्ड्री’ के कार्यालयों पर आयकर विभाग में छापा मारा है,
हालांकि आयकर विभाग ने इसे सर्वे ऑपरेशन का नाम दिया है. इसके अंतर्गत समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि-
IT विभाग ने न्यूजक्लिक, न्यूजलॉन्ड्री के खातों को खंगाला, कुछ दस्तावेजों की कर रही जांच: https://t.co/rua1SPwnMN
— ThePrintHindi (@ThePrintHindi) September 10, 2021
“टैक्स पेमेंट की डिटेल्स और संगठन द्वारा किए गए प्रेषण को वेरीफाई करने के लिए आयकर विभाग ने यह कार्यवाही की है.”
यद्यपि ‘न्यूज़क्लिक’ के सूत्रों ने बताया है कि छापे के दौरान कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन बंद कर दिए गए थे और वे कर्मचारी जो घर से काम कर रहे थे.
न्यूजलॉन्ड्री और न्यूजक्लिक वेबसाइट के ऑफिस पहुंचे आयकर अधिकारी, कहा- ये 'सर्वे' है 'छापा' नहीं#NewsLaundry #IncomeTax https://t.co/K71Q2venV2
— लोकमत हिन्दी (@LokmatNewsHindi) September 10, 2021
वह अपने सहयोगियों से किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में छापेमारी क्यों की जा रही है इसकी कोई विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.
‘न्यूजलॉन्ड्री’ के एक कर्मचारी ने बताया कि दोपहर में 12:00 बजे के आसपास स्वयं को आयकर विभाग से जुड़ा हुआ बता कर कार्यालय पहुंचे और रेड डाल दिया.
आपको यहां बताते चलें कि ‘न्यूज़क्लिक’ और उसके संपादक के घर पर इसके पहले भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापामारी किया था.