BY–THE FIRE TEAM
भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब पाकिस्तान ने भारत के सिख नागरिकों के लिए बिना वीजा करतारपुर जो भारत के पाकिस्तान की सीमा से लगता है,अब आसानी से आ जा सकते हैं.
दरअसल नए बने प्रधानमंत्री इमरान खान नेअपने शपथग्रहण समारोह पर भारत के नवजोत सिद्ध को आमंत्रित किया तो वे पहुंचे और इस प्रकार दोनों देशों के मध्य संबंधों को सुधारने की बात की.
यह एलान इसी का परिणाम है.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि- उनका देश भारत से लगा करतारपुर बॉर्डर क्रॉसिंग जल्द ही खोलेगा ताकि सिख तीर्थयात्री बिना वीजा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा जा सकें.
चौधरी ने बताया कि सिखों के गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के दर्शन के लिए एक तंत्र विकसित किया जा रहा है और ‘‘जल्द ही कुछ कदम उठाने की अपेक्षा है.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘पाकिस्तान सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर बार्डर खोल देगा जिसके बाद तीर्थयात्री बिना वीजा के गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन कर सकेंगे.’’
करतारपुर बार्डर खोलने का पहला संकेत पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल जावेद बाजवा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में दिया था.
(साभार -एनडीटीवि इण्डिया)