बेवफा हुईं पत्नियां: पीएम आवास योजना की किस्त मिलते ही प्रेमी संग फरार

निचलौल: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त लेने के बाद 11 महिलाएं अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गईं.

मामले का खुलासा तब हुआ जब इन महिलाओं के पतियों ने प्रशासन से शिकायत की. मामला महराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक का है.

निचलौल ब्लॉक के 9 गांव की 11 महिलाएं पीएम आवास योजना की पहली किस्त लेने के बाद ही अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गईं.

इसका खुलासा तब हुआ जब इन महिलाओं के पति पुलिस के पास पहुंचे और दूसरी किस्त पर रोक लगने की मांग किया. वहीं पत्नियों के भाग जाने से परेशान पतियों के सामने दो समस्याएं खड़ी हो गई हैं.

पहली कि अभी तक निर्माण कार्य शुरू न कराए जाने से जिला नगरीय विकास अभिकरण की ओर से उन्हें नोटिस भेजा जा सकता है. दूसरी समस्‍या विभाग द्वारा रिकवरी किए जाने का खौफ पैदा हो गया है.

ऐसी स्थिति में पीड़ित पति समझ नहीं पा रहे कि आखिर वह करें तो क्या करें.? फ़िलहाल सभी पीड़ित पतियों ने जिला प्रशासन से दूसरी किस्त खाते में न भेजे जाने की गुहार लगाई है.

यहाँ आपको बता दें कि इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. इसके पहले भी बाराबंकी जिले में नगर पंचायत बेलहरा, बंकी, जैदपुर और सिद्धौर की चार महिला लाभार्थियों के खाते में

पीएम आवास की पहली किस्त पचास हजार रुपये भेजी गई थी जिसको लेकर यह चारों महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं थीं.

नगर पंचायत फतेहपुर की भी दो महिलाएं पीएम आवास योजना की लाभार्थी थीं. इनको पहली किस्त मिली और यह दोनों महिला लाभार्थी भी पतियों को छोड़कर प्रेमी के साथ एक महीने पहले फरार हो गईं थीं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!