नाइजीरिया में हो रहा है खौफनाक काम, कमसिन लड़कियों को बनाया जाता है जबरदस्ती मां

दुनिया में ऐसी अनेक अजीबोगरीब घटनाएं घटती रहती हैं जिनके बारे में सुनकर व्यक्ति दांतो तले उंगली दबा लेता है.

कई बार यह घटनाएं दिमाग को ही नहीं आत्मा को भी झकझोर देने वाली होती हैं. अफ्रीका महाद्वीप के नाइजीरिया में कुछ इसी प्रकार का बेबी फॉर्मिंग के नाम से घिनौना धंधा चल रहा है.

आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि इस देश में कम उम्र की लड़कियों को जबरदस्ती प्रेग्नेंट करके उन्हें बच्चा पैदा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

इन लड़कियों की उम्र महज 14 वर्ष से लेकर 17 वर्ष के बीच की होती है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह व्यवसाय उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जिन दंपतियों को कोई संतान नहीं है.

इन लड़कियों को पैसे का लालच अथवा डरा धमका कर मानव तस्करी के जरिए यहां लाया जाता है और फिर उन्हें सरोगेट मदर बनने पर मजबूर कर दिया जाता है.

आश्चर्य करने वाला विषय यह है कि नाइजीरिया के अतिरिक्त इंडोनेशिया, यूक्रेन सहित कई अन्य देशों में भी बेबी फॉर्मिंग जैसा व्यापार

अस्पताल और अनाथालय जैसी जगहों पर चोरी-छुपे किया जा रहा है. वर्ष 2011 में गार्जियन वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार

सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से ऐसी ही कमसिन लड़कियों को ऑपरेशन के जरिए मुक्त कराया गया था.

इस देश में अबॉर्शन कराने की इजाजत नहीं है इसी का फायदा उठाकर यहां के माफिया  इन बच्चियों को 3 से 4 लाख रूपए में बेच देते हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!