मिली जानकारी के मुताबिक हाईवे पर सफर करने वालों के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा घोषणा किया है.
यदि आप लगातार टोल टैक्स देते देते थक चुके हैं तो यह खबर आपके लिए राहत भरी हो सकती है.
दरअसल परिवहन मंत्री ने अपने आधिकारिक घोषणा पत्र में संसद में बोलते हुए कहा है कि 60 किलोमीटर की दूरी पर अब सिर्फ एक ही टोल टैक्स प्लाजा रखा जाएगा.
60 किलोमीटर के दायरे में एक से ज्यादा टोल प्लाजा नहीं: नितिन गडकरी https://t.co/PxAGlzVu69
— Newslead India (@NewsleadIndia) March 22, 2022
इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों को भी अब टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उनके लिए अब पास बनाए जाएंगे जिसको दिखा कर वह आसानी से हाईवे से गुजर सकते हैं.
इस निर्णय के पीछे का मुख्य कारण यह है कि लगातार स्थानीय लोगों द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि उन्हें किसी न किसी काम से बाहर बार-बार आना जाना पड़ता था.
हाईवे के नजदीक होने के बार-बार टोल पर रुकने और टोल देने की वजह से बड़ी आर्थिक और मानसिक पीड़ा होती थी.
सरकार के इस प्रयास को प्रशंसा किया जा सकता है क्योंकि आने वाले 3 महीनों के भीतर ही अब बहुत सारे
टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाएगा यानी कि इनकी संख्या को घटा देने का फैसला सरकार ने लिया है.