लाइन बॉक्स को लोको पर लोड करने की मांग को लेकर लोको पायलट्स तथा रेल प्रशासन आमने-सामने

(ब्यूरो चीफ गोरखपुर, सईद आलम खान की रिपोर्ट)

गोरखपुर: आज सरकार द्वारा निजीकरण की नीतियों से शायद ही कोई ऐसा विभाग बचा है जो विरोध करने के लिए सड़कों पर न उतरा हो.

ताजा मामला लोको पायलट्स के लाइन बॉक्स को लोको पर लोड करने की मांग से जुड़ा है जिसके विषय में रेल प्रशासन के अड़ियल रवैये के कारण

15 सितम्बर, 2021 को भी ‘ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन’ के क्षेत्रीय तथा मण्डल कार्यकारिणी

के निर्णय के आलोक में पूरे लखनऊ मंडल में लोको पायलट्स द्वारा सभी लाबियो पर धरना दिया गया. गाड़ियों के सुरक्षित-संरक्षित परिचालन हेतु लोपा लाइन/टूल्स बॉक्स का लोडिंग-अनलोडिंग बन्द करके,

लाइन बॉक्स में रखे जाने वाले ट्राई कलर टॉर्च, झण्डी और पटाखों को लेकर पायलट को ट्रेन कार्य करने हेतु भेजा जा रहा है.

रेलवे बोर्ड के सारे नियमो को ताक पर रखते हुए, असुरक्षित रेल परिचालन करने के लिए लोको पायलट्स को मजबूर करना रेल प्रशासन का एकतरफा तथा बिना सोचे समझे उठाया गया कदम है.

ट्रेनों को बगैर किसी टूल्स के परिचालन के खिलाफ AILRSA का AIGC के सभी लोपा एवं गार्ड विरोध प्रदर्शन तथा धरना का आयोजन पूरे आक्रोश और गुस्से के साथ लगातार कर रहे हैं.

AGAZBHARAT

प्रशासन द्वारा लाइन बॉक्स जबरन बन्द करने के विरुद्ध आंदोलन कर रहे आज के धरने का नेतृत्व क्षेत्रीय महामंत्री कॉम विनय शर्मा द्वारा करते हुए कहा गया कि-

“लोको पायलट के लाइन बॉक्स की लोडिंग-अनलोडिंग नहीं करने के कारण सभी लोको रनिंग स्टाफ बेहद आक्रोशित और आंदोलित हैं.

यदि 20 सितंबर के पूर्व इस मसले का कोई समुचित समाधान रेल प्रशासन द्वारा नहीं निकला गया तो इसका पूरा ज़िम्मेदार रेल प्रशासन होगा.”

क्षेत्रीय महामंत्री विनय शर्मा द्वारा बताया गया कि-” रेल प्रशासन द्वारा बिना किसी समुचित विकल्प के ही लोपा लाइन बॉक्स बन्द कर दिया गया है.

प्रशासन से पहले भी संरक्षा से जुड़े इस गंभीर मसले पर संगठन की बातचीत हुई है, पर प्रशासन द्वारा अड़ियल रवैया अपनाया गया है जो की आगे ट्रेनों के निर्बाध रूप से संचालन के लिए काफी घातक है.”

इस प्रदर्शन में क्षेत्रीय अध्यक्ष जे.एन. शाह, गोरखपुर ईस्ट व वेस्ट के शाखा सचिव, शिवपूजन वर्मा, प्रदीप कुमार, विशाल कुमार,

कृष्णा कुमार,अरविंद के.बी. मनोज कुमार यादव,प्रभात कुमार, विनोद कुमार सिंह समेत 100 लोको रनिंग स्टाफ शामिल रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!