छात्र हितों के सभी मुद्दों को मजबूती से उठायेगी एनएसयूआई- प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव

आज दिनांक 7 अक्टूबर को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक अलहदादपुर स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अंशुमान पाठक की अध्यक्षता मे दोपहर 12 बजे संपन्न हुई.

बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव उपस्थित रहे.

agazbharat

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि- “छात्र हितों के छोटे से छोटे मुद्दों को एनएसयूआई मजबूती से उठाएगी, भाजपा सरकार छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.”

हम सभी एनएसयूआई के लोग सड़कों पर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव ने कार्यकर्ताओं को समर्पित होकर संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया.

जिलाध्यक्ष अंशुमान पाठक ने बताया कि- संगठन विस्तार हेतु संगठनात्मक बैठक करके सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. आने वाले दिनों में एनएसयूआई संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ युवा एवं छात्रों की आवाज बनेगी.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित पांडेय ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि-” युवाओं की आवाजों को मजबूती देने के लिए एनएसयूआई हमेशा लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी.”

बैठक के पश्चात एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन विश्वविद्यालय कुलसचिव से मिलकर सौंपा.

जिलाध्यक्ष अंशुमान पाठक ने बताया कि करोना महामारी के दृष्टिगत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की 6 माह की फीस माफी, विश्वविद्यालय छात्रावासों को पुनः संचालित किए जाने,

तथा छात्र-छात्राओं की रुकी हुई छात्रवृत्ति दिए जाने की 3 सूत्री मांगों को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया है, मांगे न माने जाने पर संगठन सड़कों पर संघर्ष करने को बाध्य होगा.

इस दौरान प्रमुख रूप से महानगर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिजीत पाठक, जिला प्रभारी रंजीत तिवारी, पुनीत कुमार तिवारी, योगेश प्रताप सिंह, छात्र नेता अनिल दुबे, विख्यात भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!