गोरखपुर: ‘संभव कला मंच युवा जज़्बा रंगधर ग्रुप’ के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को “आपन माटी, आपन देस”
नामक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन बरगदवा से गोरखनाथ क्षेत्र के पांच अलग-अलग स्थानों पर कलाकारों द्वारा किया गया.
संस्था के निर्देशक रविन्द्र रंगधर की अगुवाई में नुक्कड़ का प्रदर्शन सुरजकुंड, माधवपुर, बिलंदपुर, ग्रीन सीटी और रामलीला मैदान पर हुआ.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि भारत की आजादी में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले कई महान क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण योगदान को प्रदर्शित किया.
मंगल पांडेय, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकुल्लाह खान, भगत सिंह एवं रानी लक्ष्मीबाई ने किन-किन मुसीबतों को झेलते हुए देश को आजादी दिलाई.
गोरखपुर से ही कुछ दूरी पर स्थित चौरी-चौरा में वो ऎतिहसिक स्थल है जहां अंग्रेजों के जुल्म से आजिज आकर चौरी-चौरा के थाने को बाहर से बंद करके उसमें आग लगा दिया और उस में रह रहे अंग्रेज सिपाही जलकर मर गये.
देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ग्रामीण के अलावा याद करते हुए सभी क्रांतिकारियो के बारे में लोगों को बताया गया.
आज जहाँ देश के युवा नव वर्ष के आगमन के स्वागत में पाश्चात्य संगीत की धुनों में थिरक रहे हैं तो वहीं संस्था के कुछ युवा देश की आजादी में प्राण गवां चुके लोगों की याद में नाटक के जरिए याद कर रहे हैं.
वरिष्ठ रंगकर्मी प्रेमनाथ ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इन कलाकारों का भविष्य बहुत उज्जवल है. रंगकर्म में इनसे बहुत उम्मीदें हैं. इस तरह के प्रेरणादाई कार्यक्रम आगे भी आयोजित होते रहेंगे.
नुक्कड़ नाटक में कलाकार आकाश श्रीवास्तव, सौरभ चौधरी, सचिन गिरी, आकाश गोड, ऋषभ दास, अमन कुमार, सनोज गौतम, रौशन शर्मा ने बेहतरीन अभिनय कर सभी को आकर्षित किया.