BY- THE FIRE TEAM
सीताराम येचुरी जो माकपा के महासचिव हैं, उन्होंने मंगलवार को मोदी सरकार पर उनकी गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया।
आर्थिक मंदी से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स के हवाला देते हुए येचुरी ने कहा कि पिछले पांच साल के मोदी सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था सिर्फ मंदी की ओर बढ़ने की ओर बढ़ी है।
उन्होंने मोदी सरकार पर जनता से झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया।
सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, “सिर्फ़ एक दर बढ़ी है और वो है मंदी की ओर बढ़ने की दर। अर्थव्यवस्था तहस-नहस करने का मोदी सरकार को कोई ग़म नहीं।”
येचुरी ने कहा, “सिर्फ़ कसेंगे जुमले और करेंगे झूठे वादे। इस सरकार को भगाने का वक़्त आ गया है।”
सिर्फ़ एक दर बढ़ी है – और वो है – मंदी की ओर बढ़ने की दर। अर्थव्यवस्था तहस-नहस करने का मोदी सरकार को कोई ग़म नहीं। सिर्फ़ कसेंगे जुमले और करेंगे झूटे वादे। इस सरकार को भगाने का वक़्त आ गया है। https://t.co/Z8iIHom4vi
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) April 9, 2019
ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आई मंदी और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से आम लोगो की जिंदगी बदहाल हो गयी है।
एक अन्य ट्वीट में येचुरी ने भाजपा के घोषणापत्र को धोखा पत्र और जुमलों का पिटारा भी कहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, “भाजपा का आज का धोखा-पत्र, जुमलों का पिटारा है। 2014 में भी ऐसे ही जुमलेबाजी की गयी थी, अब लोगों को इनकी असलियत का पता चल गया है।”
भाजपा का आज का धोखा-पत्र, जुमलों का पिटारा है। 2014 में भी ऐसे ही जुमलेबाजी की गयी थी, अब लोगों को इनकी असलियत का पता चल गया है। https://t.co/x7e9NkzB8R
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) April 8, 2019
(WITH INPUTS FROM BHASHA.PTI)