लखनऊ में सरेआम फायरिंग, पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही


BY- THE FIRE TEAM


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरेआम दुकानदार पर फायरिंग की गई, जब पुलिस से शिकायत की गई तो चुनाव का हवाला देकर एफआईआर नहीं दर्ज की।

रिहाई मंच के राजीव यादव द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें इब्राहिम पुत्र शमीम अहमद नाम के एक शख्स जो कि आंवक, आजमगढ़ के रहने वाले हैं, उन्होंने फोन कर बताया कि कुछ राइट विंग के 6-7 भगवाधारी लड़के उनकी दुकान पर आए।

उनमें से तीन-चार लोग दुकान के अंदर और 2-3 लोग बाहर रुक गए। उन्होंने कहा कि आइसक्रीम चाहिए, लड़के ने पूछा कौन सी तो इतने में तमंचा लोड करने लगे तो यह देख दुकान पर मौजूद लड़के जान बचाकर अंदर भागे।

इतने में उन्होंने फायर कर दिया, कुछ छर्रे लड़को को लगे और कुछ दुकान में लगे। उसके बाद दुकान में तोड़-फोड़ की और कुछ सामान भी उठाकर ले गए।

यह घटना सेक्टर चार विकास नगर, निकट केके पैलेस मैरेज हाॅल लखनऊ के पास हुई है।

उन्होंने डायल 100 पर काॅल किया, विकास नगर थाने में तहरीर दी पर अब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया। पुलिस चुनाव और लाॅ एण्ड आर्डर का तर्क देकर एफआईआर दर्ज नहीं करने को कह रहे हैं। जबकि सीसीटीवी कैमरा वहां है।

इस घटना में इब्राहिम का भाई मोहम्मद सारिक और मोहम्मद इस्माइल और एक अन्य लड़का घायल है। अब तक न उनका मेडिकल कराया गया है न ही कोई प्राथमिक उपचार कराया गया है।

पुलिस उन्हें जबरदस्ती थाने पर बैठाए है और एफआईआर दर्ज नहीं करने का दबाव बना रही है।

इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल उचित कार्रवाई सुनिष्चित की जाए ताकि पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके।

शिकायत पत्र की प्रतिलिपि अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ को दे दी गयी है।


द्वारा-
राजीव यादव
महासचिव, रिहाई मंच
9452800752

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!