फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रा के खिलाफ भारत में भी विद्रोह शुरू हो गया है. आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया.
इसी संदर्भ में बाबा रामदेव का भी बयान सामने आ रहा है, इस विषय में उन्होंने कहा है कि-” इस्लाम को कुरान और बाइबिल से खतरा नहीं है बल्कि आतंकवाद और कट्टरवाद से खतरा उत्पन्न हुआ है और यही वजह है कि इस्लाम पूरी दुनिया में बदनाम हो रहा है.”
Baba Ramdev बोले- एक ही समुदाय के लोग हमेशा आग क्यों लगाते हैं? https://t.co/z1OLN1YHlZ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विचार विमर्श करने की आवश्यकता है जिसमें असैधांत्तिक और असामजिक विषयों को पहचानने की कोशिश कर ना होगा।
— H T DHOTE (@t_dhote) October 30, 2020
दुनिया भर के अलग-अलग देशों में जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं उसको देख कर मुस्लिम देशों को सोचना पड़ेगा कि आखिर कट्टरवादियों पर शिकंजा कसना इतना क्यों कठिन हो गया है.?
बाबा रामदेव ने कहा कि आखिर दुनिया में इस प्रकार की आतताई घटनाओं में मुस्लिमों का ही नाम क्यों आता है.? आपको बता दें कि एक स्कूल में सैमुअल पेटटी नाम के शिक्षक द्वारा मोहम्मद का कार्टून दिखाया गया था जिसके बाद शिक्षक की हत्या कर दी गई.
ऐसे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रा ने कहा था कि-इस्लाम के लोग हमारा भविष्य छीनना चाहते हैं. इस कथन के पश्चात फ्रांस के राष्ट्रपति पर कई तरीके के आरोप लगे हैं और उन्हें मुस्लिम विरोधी बताया जा रहा है.