ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 में 84% भारतीयों की आय में हुई घटोत्तरी

भारत में जब अमीरों की सूची तैयार की गई तो उन्हें 10 अमीर लोगों की संपत्ति इतनी मिली है कि उससे आने वाले 25 वर्षों तक हर बच्चे को शिक्षा के लिए किसी प्रकार का खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

विश्व आर्थिक मंच के दावोस एजेंडर शिखर सम्मेलन के पहले दिन जारी की गई ऑक्सफैम इंडिया के वार्षिक और समानता सर्वेक्षण में यह बताया गया है कि

यदि सबसे अमीर 10 लोगों पर 1% अतिरिक्त कर लगा दिया जाए तो देश को लगभग 17.7 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सकती है, तथा सरकारी स्वास्थ्य बजट में 271% तक की बढ़ोतरी भी हो जाएगी.

आर्थिक असमानता पर ऑक्सफॉम की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 142 भारतीय अरबपतियों के पास कुल 719 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति संग्रहित है.

देश के सबसे अमीर 98 लोगों की कुल संपत्ति सबसे गरीब 55.5 करोड़ लोगों की कुल संपत्ति के बराबर है.

सबसे हैरान करने वाला विषय है कि कोविड महामारी की शुरुआत एक साथ संकट के रूप में हुई थी, किंतु अब यह एक आर्थिक संकट बन गया है.

देश में जब सब तरह की गतिविधियां रुकी हुई थी, वैसे समय में राष्ट्रीय संपत्ति का 45% हिस्सा देश के सबसे 10 प्रतिशत

अमीर लोगों के पास पहुंची वहीं नीचे की 50% आबादी के हिस्से में सिर्फ 6% ही धन का संग्रहण हो पाया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!