पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के करतारपुर साहिब पहुंचकर एक बार फिर अपने बयानों के कारण चर्चा में आ गए हैं.
दरअसल गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद सिद्धू ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है.
इस बयान को लपकते हुए भाजपा ने सिद्धू को निशाने पर लेते हुए आलोचना शुरू कर दिया है. इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने
नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम, कहा- इमरान खान मेरे बड़े भाई, मुझे बहुत प्यार दिया#NavjotSinghSidhu #ImranKhan #Pakistan https://t.co/Ns8r5xNlrF
— ABP News (@ABPNews) November 20, 2021
प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि- “जिसका डर था वही हुआ. कांग्रेस के बड़बोलेपन का भाव रखने वाले नेता
नवजोत सिद्धू ने इमरान को अपना बड़ा भाई बता कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है. संबित पात्रा ने जोर देकर कहा है कि कांग्रेस पार्टी को इस मुद्दे पर अपनी सफाई पेश करने की जरूरत है.
आपको बताते चलें कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 11 महीनों से केंद्र सरकार के द्वारा पारित किए गए
तीन कृषि कानूनों को समाप्त करने की घोषणा किया है जिसका सभी किसान आंदोलन समर्थकों ने तहे दिल से स्वागत किया है.
ध्यान देने वाला विषय यह है कि सिख गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व का यह अवसर है जिसके संदर्भ में नवजोत सिद्दू करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेकने के लिए भारत से रवाना हुए थे.
यहाँ पाकिस्तानी अधिकारियों के द्वारा नवजोत सिद्धू का भरपूर स्वागत किया गया जिसकी वीडियो भी सिद्धू ने अपने ट्विटर के जरिए साझा किया था.
इसे औपचारिक समारोह में सिद्धू ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को न केवल अपना बड़ा भाई बताया बल्कि यह भी कहा कि पाकिस्तान आकर उन्हें इमरान ने बहुत प्यार दिया है.