मिली सूचना के मुताबिक भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आखिरकार नेशनल असेंबली में
विश्वास प्रस्ताव पारित करने में असफल रहे जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा है.
अपने पद पर रहते हुए पाक पीएम इमरान ने कुल साढ़े वर्षों का कार्यकाल पूरा किया है. इसके साथ ही इमरान पाकिस्तान के ऐसे पहले
प्रधानमंत्री भी बन गए हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में हार का सामना करना पड़ा है. आपको यह बताते चलें कि
इमरान खान की पार्टी तहरीके इंसाफ के संसद में अविश्वास प्रस्ताव को हुई वोटिंग के दौरान हिस्सा नहीं लिया.
इस्लामाबाद से भागे इमरान खान!, कल होगी हाईकोर्ट में विदेशी साजिश वाले लेटर पर सुनवाई :https://t.co/7cyv07ltjf#Islamabad #Pakistan #PakistanPoliticalCrisis @ImranKhanPTI
— INH 24X7 (@inhnewsindia) April 10, 2022
वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरीके से घिर गए. इनके ऊपर आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगा जिसके संदर्भ में यह विश्वास मत हासिल करने में असफल रहे हैं.
ध्यान देने का विषय यह भी है कि अभी तक पाकिस्तान में कोई भी प्रधानमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है.
पाकिस्तान में आजादी के बाद से ही वहां की सियासत पर फ़ौज का दबदबा रहा है. वहां अब तक 4 बार सैन्य तख्तापलट हो चुके हैं हालांकि कुछ कोशिशें नाकाम भी हुई हैं.