पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत पर साधा निशाना

मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता के मुद्दे को लेकर भारत पर निशाना साधते हुए कहा है कि-

“जब तक भारत में जम्मू-कश्मीर पर लागू रही धारा-370 बहाल नहीं हो जाती है तब तक भारत के साथ कोई वार्ता नहीं किया जाएगा.”

साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत को छोड़कर हमारा किसी के साथ कोई शत्रुता जुड़ी नहीं है. भारत अपनी नीतियों के जरिए पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश में लगा हुआ है.

आपको यहां बता दें कि भारत ने स्पष्ट तौर पर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बता दिया है कि यह उसका आंतरिक मामला है.

ऐसे में पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करते हुए भारत विरोधी प्रपंचों को चलाने से बाज आना चाहिए. वर्ष 2018 में इमरान खान ने प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के समक्ष शांति का प्रस्ताव रखा था.

इमरान ने भारतीय नेतृत्व के समक्ष कहा कि भारत शांति की ओर अगर एक कदम उठाएगा तो पाकिस्तान इसके लिए दो कदम उठाने को तैयार है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भारत ने शांति की ओर बढ़ने की जगह कश्मीर को ही हड़प लिया और सैन्य घेराबंदी करते हुए अन्याय की शुरुआत कर दिया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!