dnd

प्राप्त सूचना के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने समानता, न्याय और आपसी सम्मान के सिद्धांतों के जरिए कश्मीर मुद्दे को हल करने की इच्छा जताई है.

जैसा कि आये दिन भारत-पाक सीमा पर प्रायोजित आतंकी घटनाएं दोनों ही देशों के द्विपक्षीय संबंधों के बीच तनाव पैदा करती हैं जिसके कारण रिश्ते सामान्य नहीं हो पा रहे हैं.

इस विषय में ‘डॉन’ अखबार ने प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान में आस्ट्रेलिया के नवनियुक्त उच्चायुक्त नील हॉकिंस

के साथ बैठक के दौरान शहबाज शरीफ ने यह विचार व्यक्त किए हैं. वर्तमान में प्रसांगिक ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद’ प्रस्ताव और

कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार जम्मू कश्मीर विवाद का एक उचित और शांतिपूर्ण समाधान अत्यंत आवश्यक है.

ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सहभागिता एक बेहतर पहल हो सकती है. आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा कि

आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है, ऐसे में उसे आगे बढ़कर इसकी पहल करनी चाहिए.

जब अगस्त 2019 में भारत ने जम्मू कश्मीर से उसका ‘विशेष राज्य’ का दर्जा समाप्त करके केंद्र शासित प्रदेश के रूप में तब्दील कर दिया जिसके बाद भारत-पाक रिश्ते बिगड़ गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here