पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर प्रत्‍याशी समर्थकों ने पुलिस चौकी में लगाई आग, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान

(शक्ति ओम सिंह की रिपोर्ट)

गोरखपुर: प्राप्त सूचना के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के दो जीते हुए उम्मीदवारों को हराने का आरोप लगाते हुए बुधवार की दोपहर भीड़ ने ब्रह्मपुर ब्लाक घेर कर हंगामा शुरू कर दिया.

हंगामा कर रहे लोगों ने नई बाजार चौराहे पर प्रदर्शन करने के बाद पेट्रोल पंप पर भी पथराव कर दिया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद भीड़ नई बाजार पुलिस चौकी पर तोड़फोड़ करते हुए

पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के बाद समर्थकों ने चौकी में आग लगा दी. आधे घंटे तक हंगामा करने के साथ ही परिसर में खड़ी पुलिसकर्मियों की गाड़ी तोड़ दी.

चौकी प्रभारी के साथ ही चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भाग कर किसी तरह से जान बचाई. घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पीएसी के साथ ही आसपास के थानों की फोर्स बुलाई गई.

जीत का प्रमाण पत्र हारने वाले प्रत्याशी को देने का आरोप लगा रहे थे लोग: 

जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 से रवि निषाद और 64 से कोदई निषाद उम्मीदवार थे. इन दोनों का दावा है कि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव दो हजार से

अधिक मतों से वे जीत गए थे किन्तु मंगलवार की रात में उनको प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. बल्कि मंगलवार की सुबह वार्ड नंबर 60 से गोपाल यादव व 64 नंबर वार्ड से गब्बर यादव को विजयी होने का प्रमाण पत्र दे दिया गया.

यही वजह है कि दोपहर तीन बजे रवि निषाद और कोदई अपने समर्थकों के साथ ब्रह्मपुर ब्लाक मुख्यालय पहुंचे तथा अधिकारियों पर बेईमानी का आरोप लगाते उन्‍होंने हंगामा शुरू किया.

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!