नफरत और जहर फैलाने वाले चैनलों को विज्ञापन नहीं देगा PARLE-G

  • गरीबों, मजदूरों और समाज के बड़े तबके के लोगों के बीच अपने स्वाद और गुणवत्ता सहित कीमत के कारण पैठ बनाने वाली प्रमुख बिस्किट कंपनी पारले जी
  • ऐसे चैनलों जिनके द्वारा नफरत और तनाव पैदा करने वाले कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं, उनके विरुद्ध मोर्चा खोल कर सचमुच पारले जी कंपनी ने एक बड़ा स्टैंड लिया है.

मिली सूचना के मुताबिक देश की प्रसिद्ध बिस्किट कंपनी पारले जी ने जहरीली और आक्रामक सामग्री प्रसारित करने वाले चैनलों को विज्ञापन नहीं देने का निर्णय लिया है.

इस विषय में इंडियन सिविल लिबर्टीज यूनियन ने ट्विटर के जरिए जानकारी दिया है.

आपको बता दें कि इस लॉकडाउन में सड़कों पर पैदल चलती हुई जनता जिनमें महिलाओं और बच्चों सहित वृद्धों को भी पानी पीने का एक बड़ा सहारा पारले जी कंपनी के बिस्किट रहे और इसी की सबसे अधिक बिक्री हुई है.

सोशल मीडिया में यह खबर आते ही parle-g नंबर वन पर ट्रेंड करने लगी. इस फैसले का बड़ी संख्या में लोग समर्थन कर रहे हैं. काग्रेस के पूर्व सोशल मीडिया हेड

श्रीवत्स ने लिखा है कि-“पारले जी अब रिपब्लिक और अन्य चैनलों के साथ विज्ञापन नहीं करेगा. जल्द ही अर्णब गोस्वामी को केवल उस बिस्किट पर भरोसा करना होगा जो मोदी ने उन पर फेंका था.”

वहीं एक अन्य चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी पारले जी के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि थ्री चीयर्स फॉर पारले जी.

इसके पहले भी बजाज ऑटो कंपनी ने नफरत, विषाक्त भरे कार्यक्रम जो लोगों के मध्य दूरियाँ पैदा करते हैं, प्रसारित करने वाले चैनलों के खिलाफ विज्ञापन देने से मना कर दिया था.

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!