योग गुरु बाबा रामदेव की डेयरी कारोबार के प्रमुख सुनील बंसल की कोरोना से हुई मौत

अक्सर बाबा रामदेव जिनकी पहचान योग गुरु तथा ‘पतंजलि’ के संस्थापक के रूप में होती है, अपने दिए गए बयानों के कारण सदैव चर्चा में बने रहते हैं.

ताजा मामला उनके पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी कारोबार के प्रमुख सुनील बंसल से जुड़ा है जो कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में इलाज करा रहे थे.

ऐसा बताया जा रहा है कि बंसल बाबा रामदेव और बालकृष्ण के बहुत करीबी थे इन्होंने उस दौर में पतंजलि कंपनी का दामन थामा था जब इस कंपनी की तरफ से दूध के विभिन्न उत्पादों जैसे-दही, छाछ, पनीर आदि को लॉन्च करने की घोषणा हुई थी.

आपको बता दें कि बंसल की मृत्यु 19 मई को ही हो गई थी जब ब्रेन हेमरेज होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, किंतु इस खबर को बाहर नहीं आने दी गई.

हां इतना जरूर है कि हालत बिगड़ने के बाद इन्हें ईसीएमओ पर रखा गया था. पतंजलि कंपनी को ज्वाइन करने से पहले बंसल अमूल और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों में भी क् सेवा दे चुके थे.

क्या होती है ईसीएमओ (Extracorporeal Membrane Oxygenation) मशीन?

जब मरीज के अंदरूनी अंग जैसे दिल, फेफड़े आदि काम करने बंद कर देते हैं तो इनको सपोर्ट देने के लिए चिकित्सकों के द्वारा इसी मशीन का सहारा लिया जाता है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!