भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह, फिल्मों में अपना जलवा दिखाने के बाद राजनीति में उतरकर मतदाताओं को लुभाने के लिए वोट मांगेंगी.
आपको बताते चलें कि अभिनय तथा सिंगिंग की दुनिया में भोजपुरी सिनेमा जगत अक्षरा सिंह का कायल रहा है.
ऐसी सूचना मिल रही है कि इन्होंने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की सदस्यता लिया है. प्रशांत किशोर को राजनीति का मास्टरमाइंड तथा चुनावी रणनीतिकार बताया जाता है.
अक्षरा बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं, ऐसे में राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाला लोकसभा चुनाव 2024 में वह पटना से खड़ी हो सकती हैं.
फिलहाल प्रशांत किशोर उन्हें किस जगह से टिकट देते हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. यदि अक्षरा सिंह के फिल्मी करियर की अगर बात करें तो
वर्ष 2010 में भोजपुरी फिल्म सत्यमेव जयते से अपने अभिनय का डेब्यू किया था उसके बाद सत्य तबादला धड़कन मां तुझे सलाम जैसी अनेक हिट फिल्में कर चुकी हैं
वर्तमान राजनीति में अगर देखा जाए तो भोजपुरी स्टार्स मनोज तिवारी, रवि किशन तथा दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भाजपा के टिकट पर सांसद बने बैठे हैं.