उप मुख्यमंत्री ने देश एवम राज्यवासियों को पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स. अ) के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी की बधाई

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने देश एवं राज्यवासियों विशेष कर इस्लाम धर्म के अनुयायियों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई एवम शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि

हज़रत मुहम्मद (स अ) रहमतुल आलमीन थे यानी वे समस्त मानव जाति के लिये रहमत, वरदान थे. उन्होंने प्रेम, सदभाव और मानवता का संदेश पूरी दुनिया को दिया था.

आज उनके जन्म दिन पर हम सब उन्हें नमन करते हैं और उनके जीवन और शिक्षा को अपना कर देश दुनिया में अमन, शांति, प्रेम भाईचारा के पैगाम को घर-घर पहुचायें.

नफरत को अपनी जीवनऔर समाज से निकाल कर प्रेम, भाईचारा और विश्वाश के रिश्ते को मजबूत करें. पुनः मैं ईद ए मिलादुन्नबी की मुबारकबाद आप सब को समर्पित करता हूँ.

इस महान त्योहार को मिल-जुल कर मनाएं. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी

ईद-ए-मिलादुन्नबी के पवित्र अवसर पर पैगम्बर ए इस्लाम, मोहसिन ए इंसानियत हज़रत मोहम्मद(स अ) को याद करते हुए राज्य एवम देशवासियों को ईद-ए-मिलादुन्नबी की बधाई दी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!