पटना : बिहार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक लड़की को देख सकते हैं जो मनुस्मृति को आग लगाते हुए नजर आ रही है.
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मानो भूचाल आ गया है. लोग वीडियो को तेजी से शेयर करने के साथ ही इस लड़की के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं.
तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस वीडियो में दिखाई दे रही लड़की ने हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाई है.
चलिए अब आपको सबसे पहले ये बताते हैं कि इस वीडियो में आखिर क्या है.? सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
A young woman named #PriyaDas in Bihar burns the Manusmriti on a stove and then lights a cigarette with it ❗
Burning the #Manusmriti has nowadays become a fashion but what such people never realise is that you cannot destroy the thoughts behind it by burning the book. श्री राम pic.twitter.com/WJlboAG1rd
— 🇮🇳 Prabhakar Acharya 🇮🇳 🚩 (@Prabhak41657341) March 6, 2023
वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ने अपने हाथों में सिगरेट ले रखी है और इसके बाद वो जमीन पर रखी मनुस्मृति पुस्तक को उठाती है.
क्यों जलाई मनुस्मृति?
वीडियो में प्रिया दास कहती है, “मनुस्मृति को जलाना सिर्फ सांकेतिक और ये एक तत्कालीन घटना है, उसकी नींव और उद्देश्य बहुत पहले ही बाबा साहेब ने रख दिया था.
इसको जलाना किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं है बल्कि मेरा मकसद घटिया, पाखंडवाद और ढोंग के विचारों पर वार करना है.”
प्रिया दास ने आगे कहा कि यह किताब बिल्कुल भी सही नहीं है. किताब का अर्थ है उससे शिक्षा मिलना, ज्ञान मिलना और ये ऐसी किताब है
जो लोगों के बीच ऊंच-नीच, भेदभाव और एक-दूसरे को बांटने का काम करती है. इस किताब का विरोध होना ही चाहिए. ये तो बस एक किताब है, इसका तो अस्तित्व ही मिटाना है.