मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़, सुखार जैसे जनसरोकार के मुद्दों पर केन्द्र सरकार पूरी तरह से फेल है: तेजस्वी यादव

पटना: आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की पार्टियों ने दानापुर के सगुना मोड़ से पटना के डाकबंगला चौराहे तक

विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला जिसमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री एवम राजद के वरिष्ट नेता शिवा नंद तिवारी,

पूर्वमंत्री श्याम रजक, कांग्रेसी नेता मदनमोहन झा, विधायक शकील अहमद खान, सीपीआई माले के विधायक महबूब आलम,

विधायक गोपाल रवि दास, विधायक संदीप सौरभ, राजद विधानसभा सदस्य यथा भाई बीरेंदर, रामानंद यादव,

रेखा पासवान, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, कई नेताओं, कार्यकर्ताओं, पदा-धिकारियों आदि ने प्रतिरोध मार्च में हिस्सा लिया.

बड़ी संख्या में टमटम, मोटर साईकल, साईकल सवार लोगों के साथ हज़ारों की संख्या में पैदल मार्च कर प्रतिरोध रैली को सफल किया.

डाक बंगला चौराहे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई,

बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़ -सुखाड़ और जन सरोकार के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पूरी तरह से फेल है.

आज का प्रतिरोध मार्च केंद्र सरकार के खिलाफ मील का पत्थर साबित होगा और इस जन आंदोलन को सफल बनाने में

बिहार के महागठबंधन के सभी विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सड़कों पर आकर संघर्ष और आंदोलन किया है, इसके लिए सभी को मैं अपनी ओर से बधाई देता हूं.

यह आंदोलन जो जन विरोधी सरकार के खिलाफ था, उससे स्पष्ट संदेश दिया है कि केंद्र की सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है,

उसे देश और बिहार की जनता पसंद नहीं कर रही है, जनता जल्द से जल्द ऐसी सरकार से छुटकारा चाहती है.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा चाहे जितना भी सरकार जोर लगा ले हम सभी झुकने वाले नहीं हैं. इसके खिलाफ मजबूती से संघर्ष और आंदोलन करेंगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने हित में सभी संवैधानिक संस्थाओं, एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.

जनता की आवाज को हम सड़क से सदन तक मज़बूती से उठाएंगे. हम मजबूती के साथ संघर्ष और आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे,

गरीबों, मजदूरों, किसानों, वंचितो, अल्पसंख्यकों तथा समाज के ‘एटू जेड’ सभी वर्गों के लिए न्याय दिलाने के लिये संघर्ष और आंदोलन करेंगे.

हमारी नीति सभी को न्याय दिलाने की है, उस पर हम मज़बूती से आगे बढ़ते रहेंगे.
कार्यक्रम शुरू होने से

पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बेरोजगारी हटाओ, रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!