न्यायालय के निषेधाज्ञा के बावजूद ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया जा रहा है अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण

  • सीएम सिटी गोरखपुर के पिपराइच में जमीन पर अवैध कब्जा तथा किया जा रहा है निर्माण
  • पीड़ित पुलिस थानों का लगा रहा है चक्कर 

पिपराइच: मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा पिपराइच वार्ड नंबर आठ थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर के निवासी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि

यहां के वर्तमान ब्लाक प्रमुख दबंगई के साथ बेखौफ होकर उसकी जमीन जिसकी आराजी संख्या 500(अ) एवं 501(अ) है, पर कब्जा करना चाहते हैं.

हालांकि जिस जमीन पर विवाद चल रहा है उस पर न्यायालय द्वारा स्टे आदेश भी पारित किया जा चुका है.

किंतु बावजूद इसके वर्तमान ब्लाक प्रमुख जनार्दन जयसवाल एवं उनके परिवार के लोग जबरदस्ती अतिक्रमण और अपना निर्माण कार्य करा रहे हैं.

AGAZBHARAT
AGAZBHARAT

ये आए दिन अराजक तत्वों के साथ मिलकर मुझे धमकी देने के साथ मारपीट करने जैसी गंभीर घटना को अंजाम देने पर उतारू रहते हैं..

राजेश गुप्ता ने ‘आगाज़ भारत न्यूज़’ की टीम से बात करते हुए कहा कि-मुझे जान माल का खतरा है, पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक  सहयोग नहीं मिल रहा है, सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.”

इससे मैं बहुत आहत हूं तथा प्रशासन से मांग करता हूं कि न्यायालय के आदेशानुसार मेरी जमीन, जायदाद की सुरक्षा की जाए. विपक्ष द्वारा जो नाजायज कब्जा, दखल और निर्माण किया जा रहा है उसे रोका जाए.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!