पिपराइच: प्रॉपर्टी डीलर सिकंदर गुप्ता से रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

  • कुख्यात अपराधी चंदन सिंह के नाम पर पिपराइच निवासी प्रापर्टी डीलर सिकंदर गुप्ता से मांगी गई रंगदारी
  • फोन करने वाले अपराधी ओम प्रकाश उर्फ ओम पुत्र स्वर्गीय मेवालाल निवासी शिवपुर सहबाजगंज थाना गुलहरिया, को पिपराइच पुलिस ने गिरफ्तार किया

गोरखपुर: पिपराइच के जंगल छत्रधारी टोला शाहपुर निवासी सिकंदर गुप्ता के पास सोमवार को रंगदारी से जुड़ी तीन काल आई थी.

रंगदारी मांगने वाले ने खुद को चंदन सिंह बताकर दस लाख रुपये की मांग की और रुपये लेकर मंगलवार को सहनजवां में बुलाया था.

सिकंदर गुप्ता ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद उन्हें एहतियातन सुरक्षा दी गई और मामले की जांच शुरू हो गई.

मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में चंदन के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया है. चंदन सिंह वर्तमान में गौतमबुद्धनगर के डासना जेल में है.

पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि

सिकंदर के पास 21 मार्च, 2022 को सुबह लगभग 10 बजे फोन आया तथा फोन करने वाले ने अपना नाम चन्दन सिंह बताया.

इसने 10 लाख रूपये लेकर सहजनवां आऩे के लिए कहा, फोन लगभग 1 घंटा में तीन बार आया.

अभियुक्त ने बताया कि संगम चौराहे पर छोटू सिंह जिनकी हत्या हो चुकी है, के साथ चन्दन सिंह का उठना बैठना था.

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाया जिसके बाद ओम प्रकाश उर्फ ओम पुत्र मेवालाल शिवपुर शाहबाजगंज को तिनकोनिया नंबर 1 लाला बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है.

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले वालो में वरिष्ठ उ0नि0 राजकुमार सिह थाना पिपराईच उ0नि0 रामचन्द्र राय थाना पिपराईच का0 नवीन कुमार,

थाना पिपराईच उ0नि0 धीरेन्द्र राय सर्विलांस सेल प्रभारी का0 अशोक चौधरी सर्विलांस सेल का0 अरुण राय सर्विलांस सेल,

जनपद गोरखपुर प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय भी रहे मौजूद

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!