आलू, प्याज व्यवसायी सलीम राईन के जनाजे को हजारों लोगों ने कंधा देकर किया सुपुर्द-ए-खाक

पिपराईच: मिली सूचना के मुताबिक आलू, प्याज व्यवसाई सलीम राईन के अचानक निधन से गोरखपुर जिले के पिपराईच कस्बे के हिंदू-मुस्लिम सभी वर्गों में शोक की लहर है.

आपको बताते चलें कि सलीम राइन पिपराईच के पूर्व सभासद एवं समाजसेवी थे जो सभी वर्गों के दुख-सुख में अपने तन-मन-धन से लोगों की सेवा करते थे.

उनके अचानक निधन की खबर से सभी वर्गों के लोग चाहे वो हिंदू हों या मुस्लिम रात से ही उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा.

agazbharat

तभी तो जिस किसी ने भी इनके निधन की खबर सुनी वह स्वयं भाऊक तथा आंखें नम होने से नहीं रोक सका.

आपको बता दें कि सलीम राईन को आज शुक्रवार जुमा के दिन उनके जनाजे को पिपराइच जामा मस्जिद जुमे की नमाज में शामिल किया गया,

जिसमें हजारों की संख्या में लोग जनाजे को कंधा देकर सिधावल कब्रिस्तान में सुपुर्द- ए-खाक कर दिया गया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!