- लोग प्राचीन चिकित्सा पद्धति होम्योपैथ, आर्युवैद यूनानी से करा सकेंगे इलाज
भटहट: बुधवार को भटहट के पिपरी में सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने आर्युवैद, होम्योपैथ, यूनानी जैसी चिकित्सा की बड़ी सौगात दी.
उन्होंने पिपरी में स्थित आयुष विश्वविद्यालय की ओपीडी का फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि
“आज आयुष विश्वविद्यालय की ओपीडी का शुभारंभ हुआ है. ये आपके के लिए गौरव की बात है. यहां के लोगों को आर्युवैद, होम्योपैथ यूनानी जैसी चिकित्सा के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा.”
आने वाले दिनों में आपके बच्चों को यहां बेहतर शिक्षा सुविधा और बेहतर भविष्य मिलेगा जो बच्चों के लिए वरदान साबित होगा.
क्षेत्र के लोगों को यहां सारी चिकित्सा सुविधाएँ मिलेगीं. बताते चलें कि बीते वर्ष भटहट के पिपरी में बने आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास महामहिम निर्वतमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था.
उसी समय से क्षेत्र की जनता को आयुष विश्वविद्यालय की ओपीडी के शुभारंभ का बेसब्री से इंतजार था जो आज सीएम योगी के हाथों पुरा हुआ.
हजारों लोगों की उपस्थिति में जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओपीडी का शुभारंभ किया तो जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
इस मौके पर गोरखपुर सदर संसद रवि किशन सहित जिले में स्थित कई विधानसभाओं के विधायक तथा उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहे.