मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका में राष्ट्रपति पद से डोनाल्ड ट्रंप की विदाई जिस शर्मनाक तरीके से की गई वह लोकतंत्र के लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण कहा जा सकता है.
पूरे घटना क्रम में अगर देखा जाए तो भारत में भी पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से लोग इतना अधिक खिन्न हो चुके हैं कि वर्तमान में सोशल मीडिया पर मिस्टर मर्चेंट नाम के ट्विटर हैंडल से एक टि्वट वायरल हो रहा है.
Farmer's main demand is repeal of 3 black laws,They will not accept any amendments.
Modi is taking it as a prestige issue & not taking back the laws, But this is a life & death question for all farmers.
There is no change in there stand since the beginning. #NoRepealNoGharWapsi pic.twitter.com/tSoaYjF9mN
— Mr Merchant ✋ (@merchant_81) January 21, 2021
“मोदी ने राष्ट्र को खंडित किया है और अर्थव्यवस्था को तनावपूर्ण, अराजकता में भेज दिया है. मोदी ने सरहद के बदहाली से लेकर महामारी तक सब कुछ तबाह करने का कार्य किया है.”
भारत को अब स्वस्थ करने की जरूरत है. वही गौरव पांढी नाम के टि्वटर हैंडल से- चीन ने मोदी की पीआर को जुनून को अच्छी तरह से समझा है. मोदी सरकार झूठ बोल रही है.
इस तरह के रोष को प्राची शिरूर के टि्वटर हैंडल में भी देखा जा सकता है. भारत आज अर्थव्यवस्था की मंदी, बढ़ती खाद्य और ईंधन की कीमतों, सांप्रदायिक दरार जाति और धर्म के नाम पर अन्याय का सामना कर रहा है.
आशा की एकमात्र किरण सरकार को बदलना है, जब वर्तमान निरंकुश विभाजन कार्य शासन को अस्वीकार कर देंगे. जनता में इस तरीके का रोष लोकतंत्र के स्वस्थ रूप को धूमिल करने का संकेत कर रहा है.
निश्चित तौर पर सरकार को अपनी कार्य नीतियों पर नजर डालने तथा गहरे विश्लेषण पर जोर देना चाहिए.