पुलिस लाइन में बालाजी पैथोलॉजी के नेतृत्व में किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Gorakhpur: प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने तथा रक्तदान करने से होने वाले फायदों को लेकर कैंप का आयोजन किया गया.

इसमें मनोकामना हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर के गायनोलॉजिस्ट डॉ0 ओपी वर्मा व एमएसपीए हॉस्पिटल के जनरल सर्जन डॉ0 आदित्य वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिप्रा मिश्रा,

जनरल फिजिशियन रूद्र कुशवाहा तथा बालाजी पैथोलॉजी एवं बालाजी ब्लड बैंक आदि के डॉक्टर और उनकी टीम ने हिस्सा लिया था.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 170 उपनिरीक्षक, पुरुष व महिला आरक्षियों ने प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त किया. सबसे खास पहलु यह रहा कि बालाजी पैथोलॉजी द्वारा

गोरखपुर पुलिस के सहयोगार्थ यह घोषणा की गई कि गोरखपुर में जितने भी पुलिसकर्मी कार्यरत हैं, उनके परिवारों का ब्लड टेस्ट 70% ऑफ पर उनके पैथोलॉजी से किया जाएगा.

साथ ही बालाजी ब्लड बैंक में ब्लड देने के लिए किये जाने वाले बल्ड टेस्ट हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹1100 से कम करके ₹600 ही लिया जाएगा. इतना ही नहीं हॉस्पिटल मनोकामना रिसर्च सेंटर फॉर एमएसपिए हॉस्पिटल में ओपीडी उपचार भी फ्री में होगा.

बता दें कि पुलिस लाइन गोरखपुर में स्वास्थ्य माह के अंतर्गत स्त्री रोग व मौसम के बदलाव के कारण उत्पन्न बीमारियों तथा जनरल सर्जरी से संबंधित बीमारियों और उनके बचाव सहित थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!