BY- THE FIRE TEAM
रिहाई मंच ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रनेता दिनेश चौधरी के परिजनों को पुलिसिया धमकी कि कड़ी भर्त्सना करते हुए अवैध तरीके से गिरफ्तार किए गए उनके भाई कौशलेश चौधरी कि तत्काल रिहाई की मांग की।
रिहाई मंच नेता राजीव यादव ने कहा कि दिनेश चौधरी ने सोशल मीडिया पर सूचना दी कि उनके पापा ने फोन कर बताया कि साढ़े 10 बजे के करीब कोराव थाने की पुलिस आई।
उनके पापा द्वारा उनके घर पर न होने कि बात कहने पर पुलिस ने कहा कि आपका लड़का जो छात्रनेता है उससे बोल दीजिए कि यूनिवर्सिटी के आन्दोलन में न जाए नहीं तो पूरे परिवार को जेल में डाल देंगे।
पूरा परिवार तब और परेशान हो गया जब मालूम चला कि उनके बड़े भाई को कोराव पुलिस ने लगभग पौने 12 बजे गिरफ्तार कर लिया।
रिहाई मंच ने कहा कि आन्दोलन के नेताओं के पुलिसिया दमन को इंसाफ पसंद अवाम बर्दाश्त नहीं करेगी. दिनेश लम्बे समय से छात्र आन्दोलनों समेत 2 अप्रैल 2018 के भारत बंद और तमाम सामाजिक न्याय के आंदोलनों में बढ़चढ़कर रहे।
राजीव यादव
9452800752
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here