धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मर्यादा

कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बाद टीके लगवा कर लोग भले कुछ निश्चिंत हालत में दिख रहे हैं किंतु वास्तविकता यह है कि अभी भी कोरोनावायरस का खतरा टला नहीं है.

संपूर्ण लॉकडाउन होने के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई है जिसको अब धीरे-धीरे पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दिशा में पर्यटन की बयार फिर से बह चली है.

लोग गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं, इसी के अंतर्गत उत्तराखंड में भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. हालांकि पर्यटन के दृष्टिकोण से तो यह सकारात्मक संकेत है लेकिन ऐसे भी वीडियो सामने आए जब धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर लोगों ने हुड़दंग मचा रखा है.

इसी से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा प्रारंभ किया है. इस ऑपरेशन के तहत उन तमाम उतपातियों को मर्यादा का पाठ पढ़ा जाएगा जो धार्मिक स्थलों पर आकर शराब, सिगरेट पीते हैं और फिर अराजकता फैलाने का कार्य करते हैं.

इसके अतिरिक्त धार्मिक स्थलों पर कचरा फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस धारा 51/52 के अंतर्गत जुर्माना लगाने का मिशन शुरू किया है.

इस विषय में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि- “उत्तराखंड आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत है, उन सभी से अनुरोध है कि देवभूमि की समृद्ध संस्कृति, गंगा, सुंदर प्रकृति का सम्मान करें.”

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!