किसानों के समर्थन में प्रकाश सिंह बादल ने अपना ‘पद्म विभूषण’ सम्मान लौटाया

वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के संबंध में पारित किए गए 3 अध्यादेशों का दृढ़ता के साथ किसानों के द्वारा विरोध किया जा रहा है.

मिली सूचना के मुताबिक सरकार ने अपने प्रशासनिक नुमाइंदों से ठंड के मौसम में किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले दागे जाने के अतिरिक्त पानी के बौछारों से लवरेज कर दिया है.

किसानों के द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग सरकार द्वारा ठुकराए जाने के बाद प्रकाश सिंह बादल कृषकों के समर्थन में आ गए है.

इन्होंने अपना विरोध दर्शाते हुए मोदी सरकार के द्वारा वर्ष 2015 में पद्म विभूषण सम्मान से नवाजे गए पुरस्कार को वापस करने का ऐलान कर दिया है.

बादल पिछले 8 दिनों से जारी किसान आंदोलन को अपना सहयोग दे रहे हैं, यहां तक कि पंजाब के अर्जुन और पदम् पुरस्कार से सम्मानित किए गए लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने भी किसानों के पक्ष में अपना पुरस्कार सरकार को वापस करने की घोषणा कर दिया है.

ऐसी भी सूचना आ रही है कि यह सभी खिलाड़ी आने वाली तारीख 5 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन जाकर अपना पुरस्कार वापस कर देंगे.

किसानों की इस आंदोलन में तेज धार उस समय आ गया जब डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के चैंपियन द ग्रेट खली यानी दिलीप सिंह राणा ने अपना समर्थन इनको दे दिया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!