वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के संबंध में पारित किए गए 3 अध्यादेशों का दृढ़ता के साथ किसानों के द्वारा विरोध किया जा रहा है.
मिली सूचना के मुताबिक सरकार ने अपने प्रशासनिक नुमाइंदों से ठंड के मौसम में किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले दागे जाने के अतिरिक्त पानी के बौछारों से लवरेज कर दिया है.
Parkash Singh Badal Padma Vibhushan Award Update | Former Punjab CM Parkash Singh Badal returns Padma Vibhushan Over Farmer Protest | In support of the farmers, Prakash Singh Badal returned the Padmavibhushan, so that the captain could not benefit. https://t.co/imOXhlJUNf
— Instagram Girl Profile (@InstGirlProfile) December 3, 2020
किसानों के द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग सरकार द्वारा ठुकराए जाने के बाद प्रकाश सिंह बादल कृषकों के समर्थन में आ गए है.
इन्होंने अपना विरोध दर्शाते हुए मोदी सरकार के द्वारा वर्ष 2015 में पद्म विभूषण सम्मान से नवाजे गए पुरस्कार को वापस करने का ऐलान कर दिया है.
बादल पिछले 8 दिनों से जारी किसान आंदोलन को अपना सहयोग दे रहे हैं, यहां तक कि पंजाब के अर्जुन और पदम् पुरस्कार से सम्मानित किए गए लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने भी किसानों के पक्ष में अपना पुरस्कार सरकार को वापस करने की घोषणा कर दिया है.
ऐसी भी सूचना आ रही है कि यह सभी खिलाड़ी आने वाली तारीख 5 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन जाकर अपना पुरस्कार वापस कर देंगे.
Enter #TheGreatKhali of @WWE #WWEChampion … https://t.co/juIzZSNjRs
— Dr Subroto Roy (@subyroy) December 3, 2020
किसानों की इस आंदोलन में तेज धार उस समय आ गया जब डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के चैंपियन द ग्रेट खली यानी दिलीप सिंह राणा ने अपना समर्थन इनको दे दिया है.