मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से ‘अपना दल’ विधायक आर के वर्मा पर टोल प्लाजा कर्मचारियों को पीटने का आरोप लगा है.
ऐसा बताया जा रहा है कि विधायक वर्मा ने अपने सुरक्षाकर्मियों तथा समर्थकों के साथ मिलकर टोल प्लाजा के कर्मचारियों को बुरी तरीके से पीटा है.
प्रतापगढ़ अपना दल विधायक आरके वर्मा की दंबगई टोल कर्मियों को गनर से दौड़ा-दौड़ा कर पिटवाया विधायक के गुर्गों ने टोल का बैरिकेटिंग भी जबरन तोड़ा विधायक की गाड़ी रोकने पर टोल कर्मी से ख़फ़ा हुए विधायक विधायक के गुंडई का कारनामा सीसीटीवी में क़ैद,@ADGZonPrayagraj @Uppolice pic.twitter.com/xGPQowhPU5
— Dhiru Singh (@DhiruSinghdb) February 27, 2021
हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि- “टोल कर्मी शराब पीकर जनता से बदसलूकी करते हैं तथा इन कर्मचारियों ने उनके साथ भी बदतमीजी किया था.”
जबकि टोलकर्मियों का आरोप है कि विधायक आरके वर्मा की गाड़ी को जब रोका गया तो वह खुद गाड़ी से नीचे उतर कर उनके साथ बदतमीजी करने लगे,
सीसीटीवी फुटेज में भी यही सबूत मिल रहा है, लगभग 30 मिनट तक चली इस लड़ाई के बाद विधायक बिना टोल चुकाए वहां से चले गए.
आपको बताते चलें कि मारपीट की यह घटना प्रतापगढ़-प्रयागराज बॉर्डर के रामनगर टोल प्लाजा पर घटित हुई है. पीड़ित कर्मचारियों ने अपनी सफाई में बताया कि टोल प्लाजा पर एक गाड़ी आई
प्रतापगढ़
अपना दल विधायक आर के वर्मा की दंबगई,
टोल कर्मियों को गनर से दौड़ा-दौड़ा कर पिटवाया,
विधायक के गुर्गों ने टोल का बैरिकेटिंग भी जबरन तोड़ा,
प्रतापगढ़-प्रयागराज के बीच टोल प्लाजा का मामला, pic.twitter.com/AeudiXugSd— Anil sitapuri (@anil_sitapuri) February 28, 2021
जिस पर 2019 का विधानसभा का पास लगा हुआ था. हम लोगों ने उनसे पूछा कि यह किसकी गाड़ी है तब तक विधायक के गनर और समर्थक गाड़ी से बाहर आ गए तथा मारपीट करने लगे.
विधायक ने तो यहां तक कहा कि- कानून मैं बनाता हूं जो चाहूंगा वह होगा. वर्मा के इस वक्तव्य से साफ तौर पर दिख रहा है कि सत्ता का रसूख किस तरीके से सर चढ़कर बोल रहा है.