dna india
  • मतदाता सूची में आधार नम्बर शामिल किया जाना पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है

स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 07.08.2022 (रविवार) एवं 21.08.2022 (रविवार) को प्रत्येक मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प आयोजित किया जायेगा.

प्रयागराज: अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि

“भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं के नाम आधार नम्बर से जुड़ेंगे.”

जनपद में आगामी 01 अगस्त, 2022 से फार्म-6ख पर आधार नम्बर प्राप्त करने के लिए घर-घर अभियान प्रारम्भ होगा.

प्रत्येक मतदाता को फार्म-6ख भरना होगा तथा मतदाता अपना आधार नम्बर देने के लिए बाध्य नहीं होगा. मतदाता सूची में आधार नम्बर शामिल किया जाना पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है.

यदि किसी मतदाता के पास आधार नहीं है तो वह आयोग द्वारा नियत विकल्पों में कोई एक विकल्प बी0एल0ओ0 को उपलब्ध कराएगा.

आयोग ने फार्म-6, 7 व 8 में संशोधन किया है. अब नवीन फार्मों पर दावे-आपत्तियों को स्वीकार किया जाएगा, पुराने आवेदन पत्र के फार्म मान्य नहीं होंगे.

01 अगस्त, 2022 से नवीन फार्मों का उपयोग किया जायेगा. कोई भी व्यक्ति अपना नाम शामिल कराने के लिए फार्म-6 भरेगा, जबकि नामावली में दर्ज प्रविष्टि पर आपत्ति के लिए फार्म-7 भरना होगा.

नवीन फार्म-8 में कुछ नवीन संशोधन शामिल किए गये हैं जैसे- नाम संशोधन, बिना संशोधन के अपना मतदाता पहचान पत्र बदलने,

विधान सभा क्षेत्र के अंदर एक भाग संख्या से दूसरी भाग संख्या में स्थानान्तरण और इसी प्रकार एक विधान सभा क्षेत्र से दूसरे विधान सभा क्षेत्र में स्थानान्तरण के लिए आवेदन किए जा सकेंगे.

बीएलओ घर-घर जाकर फार्म-6ख पर आधार नम्बर सम्बंधी आवेदन एकत्रित करेंगे. इसके अतिरिक्त मतदाता अपना आधार नम्बर स्वयं सत्यापित कर सकता है.

इसके लिए एन0वी0एस0पी0 पर https://demo.nvsp.in वोटर पोर्टल https://voterportal. eci.gov.in/vptest/public.

एवं डेमो एप गरूणा https://garuda.eci.gov.in/ garuna.apk तथा वोटर हेल्प लाइन एप (वी0एच0ए) https://garuda.eci.gov.in/ vha.apk का मतदाता स्वयं उपयोग कर सकते हैं.

इसके अतिरिक्त 01 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ हो रहे मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 07 अगस्त, 2022(रविवार) एवं

21 अगस्त, 2022 (रविवार) को प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किए जा रहे विशेष कैम्प में अपने सम्बंधित मतदेय स्थल पर बीएलओ को फार्म-6ख पर आधार नम्बर के विवरण सहित आवेदन दिए जा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here